- karmahospital
Saving a Life

बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि #पंख_संस्था के चेयरमैन #अंशु_बग्गा भाई के सहयोग से ऐसे बच्ची का इलाज करने का मौका मिला जिसके माता पिता अत्यंत गरीब है और जिनके पास इतना पैसा नही की इस 7 साल की बच्ची का इलाज करा सके। बच्ची पूरे 1 साल से इसी कंडीशन में है जैसे आप इसकी फ़ोटो में देख पा रहे है। हमारे #कर्मा_हॉस्पिटल एवं #डॉ_विजय_यादव के सहयोग एवं निगरानी में इस नन्ही सी बच्ची का इलाज चालू हो गया है। हम यही कामना कर रहे है कि यह बच्ची जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाये और अपनी नार्मल जिंदगी हंसी खुसी जी सके।