- karmahospital
New Life
बताते हुए बेहत खुशी हो रही की वैष्णवी जिसका इलाज़ कर्मा हॉस्पिटल मे चल रहा था 06/11/21 को डिस्चार्ज कर दी गई है। बच्ची एकदम स्वस्थ है और इसकी दवा अभी एक साल तक और चलेगी जिसके चलते उसकी सेहत मे सुधार होगा। कर्मा हॉस्पिटल डॉ विजय यादव का धन्यवाद करना चाहता है जिन्होंने इस बच्ची का इलाज कर इसे एक नया भविष्य दिया है और इसका सबसे बड़ा श्रेय 'पंख' संस्था के चेयरमैन श्री अंशु बग्गा भाई को जाता है जिन्होंने वैष्णवी को गोद लिया ओर इसके इलाज मे कर्मा हॉस्पिटल को भाग लेने का सौभाग्य प्रदान किया।