- karmahospital
धनतेरस की शुभकामनाएं November 2, 2021
धनतेरस के शुभ अवसर पर खुशियां और प्यार बाटने का मौका मिला। 'पंख' संस्था के चेयरमैन श्री अंशु बग्गा भाई और कर्मा हॉस्पिटल के प्रबंधक श्री अजीत यादव जी द्वारा जोइंटली वैष्णवी और महक को मिठाई, टॉफ़ी, गिफ्ट और पटाखे बाटने का अवसर प्राप्त हुआ। वैष्णवी और महक को ढेर सारा आशीर्वाद और मंगल कामना। पूरा हॉस्पिटल परिवार दोनों की स्वास्थ कूशलता की कामना करता है।